सेंसेक्स में कभी खुशी कभी गम का हाल, निफ्टी ने किया घाटे में कारोबार

Advertisement

Sensex jump with 37 point and nifty is down today 24 jan share market  closed | सेंसेक्स में कभी खुशी कभी गम का हाल, निफ्टी ने किया घाटे में  कारोबार - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

हफ्ते के दूसरे कारोबारी करोबारी दिन मार्केट ने सपाट कारोबार किया। सेंसेक्स उछाल देखने को मिला। शाम को 3 बजकर 30 मिनट पर मार्केट बंद होने के टाइम सेंसेक्स 37 अंक की उछाल के साथ 60,978 प्वाइंट पर जा पहुंचा। जबकी निफ्टी कमजोर साबित हुआ 2 अंक की गिरावट के साथ 19,064 पर आज कारोबार बंद किया।

मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटाने की वजह से भी दलाल पथ पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस की वजह से यह सप्ताह कम कारोबारी सत्रों वाला होगा। ऐसे में जनवरी माह के वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान 25 जनवरी यानी बुधवार को होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक रुख में भी उतार-चढ़ाव है और इसमें किसी दिशा का अभाव है। हालांकि, वैश्विक बाजार में किसी भी बड़े उतार-चढ़ाव का असर हमारे बाजारों पर भी पड़ सकता है। इस महीने के पहले पखवाड़े में आक्रामक बिकवाली के बाद पिछले कुछ दिनों में एफआईआई की बिकवाली कम हुई हैं। बाजार की दिशा के लिए संस्थागत प्रवाह महत्वपूर्ण रहेगा। तीसरी तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है, ऐसे में शेयर और क्षेत्र विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।’’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer