Karnataka News: भाजपा नेता येदियुरप्पा का दावा, बोले- “कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कोलार से नहीं लड़ेंगे चुनाव”

Advertisement

Karnataka News: भाजपा नेता येदियुरप्पा का दावा, बोले- "कांग्रेस नेता  सिद्धारमैया कोलार से नहीं लड़ेंगे चुनाव" - bs yediyurappa claims  siddaramaiah wont contest assembly polls ...

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके लेकर वहां की सियासत काफी गरमाई हुई है। इसी बीच भाजपा नेता येदिरुप्पा का कहना है कि कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कोलार सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे वे सिर्फ नाटक कर रहे हैं।

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

कर्नाटक, पीटीआई। भाजपा के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस नेता यह कहकर नाटक कर रहे हैं, वह कोलार क्षेत्र से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दरअसल, सिद्धारमैया ने इस महीने की शुरुआत में ही घोषणा की है कि अगर पार्टी आलाकमान सहमत होते हैं तो वह कोलार से चुनाव लड़ेंगे।

येदियुरप्पा ने कहा, “मैं आज ही एक बात कहूंगा, यह मत सोचिए कि मैं कोई भविष्यवाणी कर रहा हूं, सिद्धारमैया किसी भी कारण से कोलार से चुनाव नहीं लड़ेंगे, वह नाटक कर रहे हैं और मैसूर वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं।” मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता को पता है कि अगर वह कोलार से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा।

‘कितनी भी सीटों से लड़े चुनाव, घर जाना तय’

येदियुरप्पा ने कहा, “वह राजनीतिक सर्कस और नाटक खेल रहे हैं, मेरे अनुसार, वह वहां (कोलार) से चुनाव नहीं लड़ेंगे और मैसूरु वापस जाने की कोशिश कर सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो हम वह रणनीति बनाएंगे जिसकी हमें जरूरत है।” मीडिया ने येदियुरप्पा से पूछा कि क्या सिद्धारमैया दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले हैं तो भाजपा के शीर्ष संसदीय बोर्ड के सदस्य ने कहा, “मुझे इसके बारे में नहीं पता, यह उनकी पार्टी की मर्जी है। उन्हें दो सीटों चुनाव लड़ने दें या तीन सीटों से, लेकिन घर जाना तय है।”

सिद्धारमैया, उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के बगलकोट जिले में अपने वर्तमान निर्वाचन क्षेत्र, बादामी से चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे वह एक सुरक्षित सीट की तलाश कर रहे हैं जिसके बाद उन्होंने 9 जनवरी को घोषणा की कि कोलार से चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा रखते हैं अगर अगर पार्टी अनुमति देती है।

2018 में दो निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ा था चुनाव

2018 के चुनावों में सिद्धारमैया ने दो सीटों-चामुंडेश्वरी और बादामी से चुनाव लड़ा था। उस दौरान वो चामुंडेश्वरी (मैसूर में) में जद (एस) जी टी देवेगौड़ा से 36,042 मतों से चुनाव हार गए थे। लेकिन वहीं, दूसरे निर्वाचन क्षेत्र बादामी से जीत गए थे और बी श्रीरामुलु (भाजपा) को 1,696 मतों से हराया था। 1983 में विधानसभा में अपनी शुरुआत करते हुए सिद्धारमैया लोकदल पार्टी के टिकट पर चामुंडेश्वरी से चुने गए थे। वह इस सीट से पांच बार जीत चुके हैं और तीन बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

 

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer