



BPSC 68th Prelims 2023 Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी एडमिट कार्ड आवेदन किए उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है।
विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
एजुकेशन डेस्क। BPSC 68th Prelims 2023 Admit Card: बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन किए लाखों उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। बिहार लोक सेवा आयोग ने 12 फरवरी 2023 को एकल पाली में आयोजित की जाने वाली 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए और योग्य पाए गए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा आज यानि सोमवार, 23 जनवरी 2023 को जारी आवश्यक सूचना के मुताबिक बीपीएससी 68वें प्रिलिम्स 2023 एडमिट कार्ड को उम्मीदवार 28 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।
BPSC 68th Prelims Admit Card: बिहार 68वीं पीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए न करें अंतिम समय का इंतजार
बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए जारी सूचना में उम्मीदवारों से अपील की है कि वे अपना बीपीएससी 68वें प्रिलिम्स 2023 एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि पर जारी होने के बाद अंतिम समय का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द डाउनलोड कर लें। बता दें कि आमतौर पर उम्मीदवार प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि से लेकर परीक्षा की तिथि के बीच कभी भी डाउनलोड करते हैं। ऐसे में कई बार अंतिम क्षणों में अत्यधिक यूजर्स के एकसाथ वेबसाइट पर विजिट करने से तकनीकी समस्या की संभावना रहती है।
BPSC 68th Prelims Admit Card: इन वेबसाइट पर होगा बिहार 68वीं पीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68वीं पीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए वेबसाइट की भी जानकारी सोमवार को जारी अपनी आधिकारिक सूचना में दी है। इसके अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अपना बीपीएससी 68वां पीटी एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर 28 जनवरी से एक्टिव होने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे!