



JEE Main 2023 January Session राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन जनवरी 2023 सेशन का आयोजन 24 जनवरी से किया जाएगा। परीक्षा के लिए पंजीकृत 8.6 लाख कैंडीडेट्स को Unfair Means UFM के नियमों को जान लेना चाहिए।
विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 January Session: हजार किलोमीटर से अधिक दूर और बिना-च्वाइस के आवंटित एग्जाम सेंटर, बिहार बोर्ड इंटर मैथ पेपर से डेट-क्लैश के बीच 8.6 लाख पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 24 जनवरी से शुरू होने जा रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी को ही जारी कर दिए, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए इस परीक्षा के पेपर 1 का आयोजन 24, 25, 29, 30 और 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को दो-दो पालियों में तथा पेपर 2 का 28 जनवरी की सिर्फ दूसरी पाली में करेगा।
JEE Main 2023: जानें Unfair Means UFM के नियम और गाइडलाइंस
एक तरफ जहां जेईई मेन 2023 के लिए आवेदन के लिए 8.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए एनटीए ने परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली हैं, उम्मीदवारों की भी तैयारियां अपने अंतिम चरण में होंगी। इस बीच उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा के दौरान उन्हें एडमिट कार्ड पर दिए गए विभिन्न निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ Unfair Means UFM के नियमों का भी ध्यान रखना होगा।