भारत को अब अपना अगला क्लासिफिकेशन मैच 26 जनवरी को जापान के खिलाफ खेलना है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन अचानक से मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में मुड गया और भारत ने एक के बाद एक लगातार गोल खाने शुरू कर दिए। भारतीय टीम ने पिछले 48 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीता है। टीम इंडिया अब इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

Advertisement

India vs Japan Asian Champions Trophy 2021: पाकिस्तान-बांग्लादेश को रौंदा, अब  भारत की आज जापान से है भिड़ंत; India vs Japan match preview and India timing

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैचों में मिली जीत के बाद टीम इंडिया इस मैच को भी जीत मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के फिटनेस को देखते हुए रोहित शर्मा इस मैच में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकते हैं। रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत रायपुर वनडे के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में दे दिए थे। भारत को आने वाले समय में कई अहम मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में टीम के लीड खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद जरुरी है। टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार कई सीरीज से खेलते आ रहे हैं। ऐसे में कुछ खिलाड़ी इस मैच में रेस्ट पर जा सकते हैं। इन सबो के बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो इस सीरीज में अपना पहला मैच तलाश रहा है। टीम की प्लेइंग 11 में यह खिलाड़ी फिट नहीं हो पा रहा है। सीनियर खिलाड़ियों को अगर रेस्ट दिया जाता है फिर भी उस खिलाड़ी का डेब्यू कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है।न्यूजीलैंड खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को टीम में तो शामिल किया गया, लेकिन एक भी मैच में मौका नहीं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केएस भरत हैं। इस सीरीज के लिए कुल दो विकेट कीपर को टीम में मौका दिया गया था। सीरीज में ईशान किशन के टीम में होने के कारण केएस को मौका नहीं मिल पा रहा है। बंगलादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद से ईशान ने भारत के लिए कुछ खास नहीं किया है। ऐसे में ईशान को और मौकों की जरूरत है। पिछले सीरीज में ईशान ने एक भी मैच नहीं खेला था, ऐसे में उन्हें कप्तान रोहित शर्मा ड्रॉप नहीं करेंगे। यही कारण है कि केएस भरत को अपने वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।न्यूजीलैंड सीरीज के अंतिम मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए रोहित शर्मा टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को रेस्ट दे सकते हैं। उनकी जगह उमरान मालिक टीम में एक बाद फिर से वापसी कर सकते हैं। वहीं पूरे सीरीज में खराब लय में दिखें शार्दूल ठाकुर को इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह शाहबाज अहमद को मौका दिया जा सकता है।रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer