



WhatsApp पर तमाम सुविधाएं मिलने के बाद भी यूजर्स चैटिंग ऐप पर पिक्चर्स शेयर करने से बचते हैं। चैटिंग ऐप पर पिक्चर्स की क्वालिटी खराब हो जाती है जिसकी वजह से यूजर्स दूसरे विकल्प तलाशते हैं।
विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक नई खुशखबरी लेकर आए हैं। बहुत जल्द मेटा आधारित ऐप आपकी एक बड़ी परेशानी का समाधान पेश करने वाली है। पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है।
दरअसल हम यहां WhatsApp Users को पिक्चर्स सेंड करने पर क्वालिटी को लेकर आने वाली परेशानी की बात कर रहे हैं। जानकारी हो कि WhatsApp पर सभी तरह की सुविधाएं मौजूद होने के बाद भी पिक्चर्स की क्वालिटी को लेकर कोई फीचर मौजूद नहीं है।
WhatsApp के जरिए पिक्चर्स शेयर करने पर इसकी क्वालिटी लॉ होती है, ऐसे में यूजर्स WhatsApp के जरिए पिक्चर्स शेयर करने से बचते हैं। इसकी जगह पिक्चर्स शेयर करने के लिए यूजर्स दूसरे चैटिंग ऐप पर जाते हैं।
पिक्चर्स सेंड करने से पहले सेलेक्ट कर सकेंगे क्वालिटी
WhatsApp की हर अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो जल्द यूजर्स ओरिजनल पिक्चर्स को शेयर कर पाएंगे। WhatsApp के बीटा यूजर्स को Android – 2.23.2.11 update के तहत फोटो क्वालिटी सेलेक्ट करने का विकल्प दिया जाएगा। खास बात ये है कि जब भी यूजर्स अपने कॉन्टेक्ट्स को पिक्चर सेंड करेंगे उन्हें सेंड से पहले क्वालिटी का ऑप्शन दिया जाएगा।
WhatsApp पर ऐसा होगा इस बार सेटिंग्स का ऑप्शन
दरअसल WhatsApp ने पिक्चर्स क्वालिटी के लिए पहले भी एक ऑप्शन पेश किया था, जिसमें यूजर्स को पिक्चर्स सेंड और रिसीव करने के लिए तीन ऑप्शन दिए जा रहे थे। beta version 2.21.15.7 में यूजर्स को automatic, best quality और data saver के ऑप्शन मिल रहे थे।
हालांकि इस बार नए बीटा वर्जन में टॉप पर सेटिंग बटन दिया जा रहा है। इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद यूजर्स ऑरिजनल क्वालिटी में ही पिक्चर्स को सेंड कर पाएंगे। अपने नए फीचर से WhatsApp चैटिंग ऐप दूसरे पॉपुलर चैटिंग ऐप टेलीग्राम को प्रतिस्पर्धा देगा। हालांकि यह फीचर कब तक पेश होगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।