



Share Market Cap पिछला हफ्ता शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 360.59 अंक चढ़कर 60621.77 अंक पर बंद हुआ। बाजार की शीर्ष 10 में से 4 कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में इजाफा हुआ है।
विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इस दौरान देश की शीर्ष टॉप 10 में से चार कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 82,480.67 करोड़ रुपये बढ़ा है, जिसमें एचडीएफसी बैंक, अदाणी टोटल गैस, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
बता दें, इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 प्रतिशत चढ़कर 60,621.77 अंक पर बंद हुआ। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई है।
किस कंपनी को हुआ कितना फायदा?
एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 33,432.65 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,187.54 करोड़ रुपये, अदाणी टोटल गैस का बाजार मूल्यांकन 22,667.1 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,933.09 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का मूल्यांकन 17,144.18 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,067.07 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 9,236.74 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,921.69 करोड़ रुपये हो गया है।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान?
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 17,246 करोड़ रुपये गिरकर 5,98,758.09 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,676.24 करोड़ रुपये घटकर 16,52,604.31 करोड़ रुपये, एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 8,918.25 करोड़ रुपये कम होकर 4,41,864.34 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 7,095.07 करोड़ रुपये घटकर 5,28,426.26 करोड़ रुपये, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 4,592.11 करोड़ रुपये घटकर 12,30,045 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 1,960.45 करोड़ रुपये गिरकर 6,07,345.37 करोड़ रुपये रह गया।
देश की टॉप 10 कंपनियां
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे अधिक मूल्यांकन वाली कंपनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, एलआईसी और अदाणी टोटल गैस का स्थान रहा।