Google का नया ऐप करेगा ChatGPT का मुकाबला, इस साल मई में हो सकता है पेश

Advertisement

Google का नया ऐप करेगा ChatGPT का मुकाबला, इस साल मई में हो सकता है पेश - Google  may bring a new tool ChatGPT competitor this year

इन दिनों खबरों में है कि सर्च इंजन गूगल पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT को चैलेंज करने के लिए नया टूल पेश कर सकता है। गूगल अपने नए टूल को इसी साल मई में पेश कर सकती है।

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इन दिनों सर्च इंजन गूगल के राइवल के रूप में एक नया चैटबॉट खूब ट्रेंड कर रहा है। जी हां, अगर आप भी टेक की खबरों में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए ChatGPT का नाम नया नहीं होगा। ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जिसके बेहतरीन फीचर्स के चलते इसे गूगल के जैसा लेकिन गूगल से भी बढकर माना जा रहा है।

इसका इस्तेमाल भी बेहद आसान है। गूगल सर्च इंजन की तरह ही ChatGPT आपके हर सवाल का जवाब देने में सक्षम है। खास बात यह कि ChatGPT बेहद कम समय में आपके लिए सटीक जानकारियों को जुटाता है। यही वजह है कि इसे यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

ChatGPT चैटबॉट को चैलेंज करने की गूगल कर रहा तैयारी

हालांकि गूगल के बड़े राइवल के रूप में इसका आना भी गूगल जैसे पॉपुलर सर्च इंजन के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। ऐसे में टेक कंपनी अपने राइवल को रेस में पछाड़ने के लिए पूरी एड़ी- चोटी का जोर लगा सकती है। माना जा रहा है कि ChatGPT चैटबॉट को प्रतिस्पर्धा देने के लिए गूगल बड़ी तैयारी कर रहा है।

इसी साल मई में पेश हो सकता है गूगल का नया टूल

Google का नया ऐप करेगा ChatGPT का मुकाबला, इस साल मई में हो सकता है पेश - Google  may bring a new tool ChatGPT competitor this year

गूगल की तैयारियों में नया कोई टूल शामिल हो सकता है। जानकारों की मानें तो गूगल अपने नए टूल को इसी साल मई में पेश कर सकता है। ChatGPT को प्रतिस्पर्धा देने के लिए गूगल 20 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड टूल्स (artificial intelligence powered tools) को ला सकता है।

हालांकि गूगल की ओर से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। सर्च इंजन ने इस विषय में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। जानकारी हो कि ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी OpenAI ने यूजर्स के लिए पेश किया है।

अभी तक इस पॉपुलर चैटबॉट का कोई ऑफिशियल ऐप नहीं लाया गया है फिर भी यह गूगल से ऊपर ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer