Weather Update: दिल्ली में 3 दिन छाए रहेंगे बादल, हिमाचल-उत्तराखंड में होगी भारी बारिश, मौसम का ताजा अपडेट

Advertisement

Weather Update: दिल्ली में 3 दिन छाए रहेंगे बादल, हिमाचल-उत्तराखंड में होगी  भारी बारिश, मौसम का ताजा अपडेट - Weather Update IMD Delhi Weather forecast  for 3 days Himachal ...

IMD Weather Update मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा और दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश होगी। आईएमडी के नए अपडेट के अनुसार 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होगी !

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

नई दिल्ली, एजेंसी। Weather Update उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में तापमान गिरने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली है। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम एक बार फिर करवट लेगा और राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है। आईएमडी द्वारा जारी किए गए नए मौसम बुलेटिन के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 24 और 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।

Delhi में 24 से 26 तक होगी बारिश

राजधानी दिल्ली में 24 से 26 जनवरी तक हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश के चलते दिल्ली में एक बार फिर तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। बता दें कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के तापमान में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है।

jagran

उत्तराखंड और हिमाचल में होगी भारी बारिश
आईएमडी वैज्ञानिक एसएस रॉय की माने तो ज्यादातर राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और जो कि अगले 4 दिनों तक जारी रहेगा। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में तो भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। अगले सप्ताह के अंत तक, न्यूनतम तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

jagran

यूपी-बिहार में तापमान बढ़ा

दिल्ली की तरह यूपी में भी तापमान में इजाफा देखने को मिला है, जिसके चलते लोगों को ठंड से राहत मिली है। हालांकि, यूपी में आज भी सुबह के समय में कोहरा छाया रहा। वहीं, दूसरी ओर बिहार में ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा, लेकिन रात के समय में ठंडी हवाएं चलने के कारण अभी तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer