पुराना Android Phone नहीं आ रहा अब पसंद, इन टिप्स से बनाइए फिर से नए जैसा

Advertisement

पुराना Android Phone नहीं आ रहा अब पसंद, इन टिप्स से बनाइए फिर से नए जैसा -  Follow These Tips To Make Your Old Android Phone A New One

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। नया स्मार्टफोन हर किसी को भाता है। यह जब नया होता है तो हर यूजर के लिए खास होता है। इसकी खास देख- रेख की जाती है और इसे फ्लोर पर ना गिरने से बचाने के भी तमाम इंतजाम किए जाते हैं। वहीं जैसे- जैसे समय के साथ आपका एंड्रोइड फोन पुराना होता जाता है, इसमें बहुत सी खामियां आने लगती हैं।

बैटरी का जल्दी ड्रेन होना और स्टोरेज के फुल होने से हर दूसरा यूजर परेशान रहता है। अगर आपका पुराना Android Phone महंगा है और आप फिलहाल इसे बदलने के मूड में नहीं है तो ये आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है।

इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप पुराने Android Phone को फिर से नया जैसा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसेः

ऐप्स को लेकर कर सकते हैं ये काम

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer