काव्या मारन को मिला शादी का प्रपोजल, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ

Advertisement

जानिए कौन हैं खूबसूरत Kavya Maran जो SRH के हर मैच में हो जाती हैं Viral!  आज हैं 'National Crush' - YouTube

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

आईपीएल में जब भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैदान में उतरती है तो फैंस की टीम के खेल पर तो नजर रहती ही है, साथ ही काव्या मारन भी लगातार अपनी टीम को चीयर करती रहती हैं। काव्या मारन सोशल मीडिया पर भी खूब छाई रहती हैं। ​जब आईपीएल का ऑक्शन होता है तो कौन सा खिलाड़ी खरीदना है और कितनी कीमत तक खरीदना है, ये भी काव्या मारन ही तय करती हैं। क्योंकि वे इस टीम की सह मालकिन भी हैं। एक बार फिर काव्या मारन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल मामला ही कुछ ऐसा है। काव्य मारन को शादी को प्रपोजल मिला है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि जिसने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया है, उसके बारे में काव्या मारन को पता भी है कि नहीं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर वे ट्रेंड कर रही हैं और लोग इसको लेकर तरह तरह के मीम्स भी बना रहे हैं। आईपीएल के अगले सीजन में वे फिर से स्टेडियम में अपनी टीम को चीयर करती हुई दिखेंगी। चलिए आपको बताते हैं कि काव्या मारन को शादी का प्रपोजल आखिर कहां से और कैसे मिला है।दरअसल काव्या मारन इस वक्त दक्षिण अफ्रीका में हैं। वहां पर एसए20 लीग खेली जा रही है, जिसमें बाकी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की तरह ही एसआरएच ने भी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम खरीदी है। गुरुवार को उनकी टीम का मैच था और जब टीम मैदान पर होती है तो कैमरों की नजर भी उन पर होती ही है। इस बीच पर्ल के बोलैंड में जो मैच हो रहा था, उसी दौरान उन्हें एक दर्शक ने शादी का प्रस्ताव दिया। फैन ने एक कार्ड ले रखा था, जिस पर लिखा था कि काव्या मारन विल यू मैरी मी। इसके साथ ही दिल की तरह की इमोजी भी बनी हुई थी। इस वीडियो को एसए20 के ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है और फैंस इसे खूब देखकर रीशेयर भी कर रहे हैं। काव्या मारन के बारे में आपको बता दें कि वे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की सह मलकिन हैं। वे सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं, जिसके पास एसआरएच का मालिकाना हक है। काव्या मारन खुद भी क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन हैं और उनकी टीम जब खेलती है तो काफी काम वे भी निपटाती हैं। अभी इससे पहले जब दिसंबर में आईपीएल के लिए नीलामी का आयोजन बीसीसीआई की ओर से किया गया था, तब भी वे मौजूद थी और खिलाड़ियों की खरीद में उनकी बड़ी और महती भूमिका थी। इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कई बड़े और महंगे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि उन्होंने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था, इसलिए उन्हें एक कप्तान की जरूतर है। एसआरएच एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है, लेकिन पिछले तीन चार साल से टीम का प्रदर्शन उस तरह का नहीं रहा ​है, जैसी कि उम्मीद की जा रही थी। देखना होगा कि टीम इस बार किस खिलाड़ी की कप्तानी में मैदान में उतरती है और टीम का प्रदर्शन इस साल कैसा रहता है।

Leave a Comment