



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन देश के सबसे लोकप्रिय और चर्चित शो ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड के मेहमान होंगे। वे ‘कटघरे’ में बैठकर इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए नजर आएंगे। ‘आप की अदालत’ के इस नए एपिसोड का प्रसारण 21 जनवरी (शनिवार) रात 10 बजे इंडिया टीवी पर किया जाएगा। ऐसे समय में जब यह चर्चा तेज है कि साउथ की फिल्में चलती हैं और हिंदी फिल्में पिटती हैं, कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के एक ऐसे स्टार के तौर पर उभरे जिन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में की। उनकी फिल्में भी चलती हैं, उनकी फिल्मों के गाने हिट होते हैं और उनके डांस स्टेप्स कॉपी होते हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से इस शो के नए एपिसोड की शूटिंग नहीं हो पा रही थी और पुराने एपिसोड ही प्रसारित किए जा रहे थे। लेकिन अब इस चर्चित शो के नए एपिसोड्स का प्रसारण 7 जनवरी से शुरू हो चुका है। दर्शक इसे पहले की तरह हर शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। नए एपिसोड के पहले गेस्ट जाने-माने उद्योगपति और बिजनेसमैन गौतम अडाणी थे। उन्होंने रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। वहीं दूसरे एपिसोड में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सियासत और अन्य मुद्दों से जुड़े सवालों पर अपनी राय रखी।कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 साल से इस शो के नए एपिसोड की शूटिंग नहीं हो पा रही थी और पुराने एपिसोड ही प्रसारित किए जा रहे थे। लेकिन अब इस चर्चित शो के नए एपिसोड्स का प्रसारण 7 जनवरी से शुरू हो चुका है। दर्शक इसे पहले की तरह हर शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर देख सकते हैं। नए एपिसोड के पहले गेस्ट जाने-माने उद्योगपति और बिजनेसमैन गौतम अडाणी थे। उन्होंने रजत शर्मा के सवालों का खुलकर जवाब दिया। वहीं दूसरे एपिसोड में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सियासत और अन्य मुद्दों से जुड़े सवालों पर अपनी राय रखी।