रामपुर में नेशनल हाईवे पर चला पालिका का बुलडोजर, अवैध कब्जे किए ध्वस्त

Advertisement

\

Encroachment : रामपुर में नेशनल हाईवे पर चला पालिका का बुलडोजर, अवैध कब्जे  किए ध्वस्त - Encroahment Municipality bulldozer on National Highway in  Rampur illegal encroachment demolished

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

रामपुर, जागरण ऑनलाइन टीम : नगर पालिका परिषद की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पालिका का बुलडोजर नेशनल हाईवे पर घूम गया।

गुरुवार को पालिका टीम को साथ लेकर नेशनल हाईवे प्राधिकरण विभाग के लोगों ने चुना डालकर निशान लगाए। उसके बाद पालिका की टीम बुलडोजर से उसकी जद में आने वाले खोखों, दीवार, पक्के फर्श आदि को साफ करती चली गई।

प्रभारी ईओ व एसडीएम अवनीश कुमार के नेतृत्व में यह अभियान दोपहर बाद शाम तीन बजे अम्बेडकर पार्क से आरंभ होकर मुरादाबाद दिशा में चलाया गया। कुछ दुकानदार अपने कब्जे व बोर्ड स्वयं भी हटा रहे थे। इस दौरान सिविल लाइंस की पुलिस भी साथ चल रही है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer