गिल का शानदार शतक, टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर

Advertisement

IND VS NZ, 1st ODI Live Cricket Score Ball by Ball Update India vs New  Zealand | गिल का शानदार शतक, टीम इंडिया बड़े स्कोर की ओर - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी। न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में पाकिस्तान की टीम को 2-1 से हराकर यहां पहुंची है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपना शतक पूरा कर लिया है। ये गिल का लगातार दूसरा शतक है। टीम इंडिया का स्कोर 185 रन पर 4 विकेट।सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट डैरेल मिचेल ने चटकाया। 28.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन। सूर्या के आउट होने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या क्रीज पर आए।हाफ सेंचुरी ठोकने वाले गिल के साथ अब सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। सूर्या इस वक्त 20 रन बनाकर खेल रहे हैं वहीं गिल 66 पर नाबाद हैं। टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के करीब है।टीम इंडिया को इस मैच में तीसरा झटका भी लग चुका है। ईशान किशन मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए हैं। विराट को मिचेल सेंटनर ने 8 रन पर आउट कर दिया।न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की है। पहले 6 ओवर में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 35 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। भारत की पारी की शुरुआत हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपली गेंदबाजी कर रहे हैं।फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w/c), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनररोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमीभारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है इसलिए उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला किया।भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज के मुकाबले भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। मुकाबलों का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगा तो टॉस होगा आधे घंटे पहले दोपहर 1 बजे।भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के तीन मुकाबले 18 जनवरी से 24 जनवरी तक होंगे। पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद, दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर और तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदोर में खेला जाएगा।टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, रजत पाटीदार, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer