BSP पर कांग्रेस की नजर? मायावती के ऐलान के बाद कांशीराम की बहन से मिले राहुल गांधी

Advertisement

Congress eye on BSP Rahul Gandhi met Kanshi Ram sister in Punjab Bharat  Jodo Yatra after mayawati announcement । BSP पर कांग्रेस की नजर? मायावती के  ऐलान के बाद कांशीराम की बहन

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती की ओर से आगामी चुनावों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के ऐलान के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पंजाब चरण में बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर से मुलाकात की। कांशीराम फाउंडेशन के लखबीर सिंह उनके साथ थे।

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती की ओर से आगामी चुनावों में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के ऐलान के एक दिन बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पंजाब चरण में बसपा संस्थापक कांशीराम की बहन स्वर्ण कौर से मुलाकात की। कांशीराम फाउंडेशन के लखबीर सिंह उनके साथ थे।

वहीं, कड़ाके की ठंड में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह पंजाब के टांडा से फिर शुरू हुई। कांग्रेस के कन्याकुमारी से कश्मीर तक के मार्च का पंजाब चरण बुधवार को फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद से शुरू हुआ। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, हरीश चौधरी और राजकुमार चब्बेवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को गांधी के साथ देखा गया।

यात्रा ने मुकेरियां में रात को विश्राम किया था। राहुल गांधी एक बार फिर सफेद रंग की अपनी चर्चित टी-शर्ट पहने नजर आए। यात्रा के दौरान उन्होंने महिलाओं के एक समूह से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने सोमवार को कहा था कि यात्रा को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों को लेकर बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा था।

गौरतलब है कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, जहां राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तिरंगा फहराएंगे। यह पदयात्रा अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजर चुकी है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer