नाबालिग युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बीजेपी कार्यकर्ता का नाम आया सामने

Advertisement

नाबालिग लड़की की मौत का मामला : सुसाइड नोट में बीजेपी कार्यकर्ता का नाम

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में एक नाबालिग युवती के आत्महत्या मामले ने नया मोड़ आया है। दरअसल, पुलिस को डेथ नोट बरामद हुआ, जिसमें युवती ने एक बीजेपी कार्यकर्ता को दोषी ठहराया है। मृतका की पहचान 17 वर्षीय छात्रा के रूप में हुई है, जो प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में पढ़ती थी। शनिवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई। आखिरी सांस लेने से पहले युवती ने सुसाइड नोट लिखा था। नोट में उसने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ता 25 वर्षीय हितेश ने प्यार का नाटक किया और उसे धोखा दिया। नाबालिग युवती ने यह भी कहा कि वह उसे प्रताड़ित करता था।युवती ने 10 जनवरी को कीटनाशक दवाई खा ली थी और उसे मंगलुरु के ए.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती के परिजनों का आरोप है कि क्षेत्राधिकारी कुद्रेमुख पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की।आखिरकार पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद ही आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के प्रावधान के तहत मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने पर परिजनों ने पुलिस की आलोचना की है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer