शुभमन गिल ने जड़ा पचासा, कोहली भी क्रीज पर डटे; यहां देखें सभी अपडेट

Advertisement

IND vs SL 3rd ODI Live Score India vs Sri Lanka Live Match Streaming Star  Sports Latest Updates | शुभमन गिल ने जड़ा पचासा, कोहली भी क्रीज पर डटे; यहां  देखें सभी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर हैं। पहले दोनों मैच रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। पहला वनडे भारत ने 67 रनों से गुवाहाटी में जीता था। दूसरे मैच में कोलकाता में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सीरीज कब्जा ली थी।भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर की छठी फिफ्टी है। वहीं इस सीरीज में यह उनका दूसरा अर्धशतक है।15.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 42 रन पर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल क्रीज पर डटे हैं।भारतीय टीम ने 95 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चमिक करुणारत्ने को यह सफलता मिलीपहले वनडे के बाद एक बार फिर यहां तीसरे वनडे में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 75 रन है। रोहित शर्मा 36 और शुभमन गिल 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 8 ओवर में टीम का स्कोर 51 रन तक पहुंचा दिया है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी महज 48 गेंदों पर पूरी हुई। गिल 30 और कप्तान रोहित 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं।लाहिरु कुमारा के तीसरे और भारतीय पारी के छठे ओवर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 23 रन बटोरे। इस ओवर में गिल ने आखिरी चार गेंदों पर बैक टू बैक चार चौके जड़े। वहीं ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने भी छक्का लगाया था। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 42 रन हो गया है।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन रजिता के खिलाफ पहले ओवर में खाता ही नहीं खोल पाए। भारतीय पारी का पहला ओवर मेडन निकला।अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अशेन बंदारा, चरित असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, जेफ्रे वांडर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा।

टीम इंडिया आखिरी वनडे में दो बदलाव के साथ उतरी है। उमरान मलिक और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है। देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11:-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है। हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को रेस्ट दिया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वाशिंग्टन सुंदर, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंकाई टीम: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, सदीरा समरविक्रमा, जेफरी वांडरसे, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, पथुम निसंका, दिलशान मधुशंका, महेश तीक्षाना।v

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer