अखिलेश यादव ने कहा- अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर सपा ने बदल दी अपनी ट्विटर टीम

Advertisement

Akhilesh Yadav says, Samajwadi Party changed its Twitter team on the use of  indecent language | अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद सपा की ट्विटर टीम पर  ऐक्शन! अखिलेश ने कह दी

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद उनके दल ने अपनी ट्विटर टीम को बदल दिया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से पिछले दिनों कथित तौर पर अभद्र भाषा में कई ट्वीट किए गए थे। बाद में यह मामला इतना बढ़ गया था कि बीजेपी नेता ऋचा राजपूत द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल के गिरफ्तार कर लिया गया था।सपा सुप्रीमो ने कहा कि बीते दिनों अभद्र भाषा के इस्तेमाल के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी ट्विटर टीम बदल दी है। उन्होंने साथ ही बीजेपी की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि गंगा ऐक्शन प्लान के तहत हजारों करोड़ रुपये साफ हो गए लेकिन नदियां साफ नहीं हुईं। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने गोमती नदी के लिए मेहनत की, और यह साफ नदी अब पूरे देश के लिए एक उदाहरण है। सपा नेता ने गंगा नदी पर क्रूज चलाने की भी आलोचना की और सवाल किया कि इससे निषाद समाज और नाविकों को क्या फायदा होगा।बता दें कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के प्रति कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोपों में गिरफ्तार सपा के मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मनीष जगन अग्रवाल जमानत मिलने के बाद रिहा तो हो गए थे, लेकिन पार्टी का ट्विटर हैंडल बीजेपी के साथ-साथ कई ट्विटर यूजर्स के निशाने पर भी था। यहां तक कि अखिलेश यादव भी अग्रवाल से मिलने लखनऊ जिला कारागार गये थे, लेकिन अब उनकी पार्टी ने ट्विटर की पूरी टीम बदलने का फैसला कर लिया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ऋचा राजपूत पर केस किया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer