



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता )
भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डेंस में खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने गुवाहाटी में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। यहां भारतीय टीम की नजरें होंगी सीरीज कब्जाने पर। वहीं श्रीलंकाई टीम 11वीं बार भारत में वनडे सीरीज खेल रही है और अभी तक एक बार भी उसे जीत नहीं मिली है। यहां से मेहमान टीम भी वापसी करने के इरादे के साथ आई होगी।मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को 29 के स्कोर पर पहला झटका दिया। उन्होंने अच्छी लय में नजर आ रहे अविष्का फर्नांडो को क्लीन बोल्ड किया। अविष्का ने 17 गेंदों पर 20 रन बनाए। सिराज के पिछले ओवर में उन्होंने तीन चौके भी लगाए थे।पहले ओवर में सिर्फ 2 रन देने के बाद अपना दूसरा ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज के ऊपर अविष्का फर्नांडो ने बैक टू बैक तीन चौके लगा दिए। 4 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी विकेट के 21 रन है।श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पहला ओवर फेंका। पहली गेंद से ही उनकी बॉल में मूवमेंट नजर आया था। उन्होंने इस ओवर में एक चौके के साथ कुल 5 रन दिए। कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, नुवानिडु फर्नांडो, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेग, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिथा।रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज।भारतीय टीम आज एक बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि पिछले मुकाबले में डाइव मारते वक्त युजवेंद्र चहल थोड़ा चोटिल हो गए थे जिस कारण कुलदीप यादव को आज टीम में जगह मिली हैश्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी कर 373 का स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम यहां बाद में बल्लेबाजी करेगी।भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जा रहा है।रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह। पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललागे, कसुन राजिथा, दिलशान मधुशंका, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, एशेन बंडारा, नुवानिडु फर्नांडो , प्रमोद मदुशन, जेफरी वांडरसे, सदीरा समरविक्रमा।भारतीय टीम ने पहला वनडे गुवाहाटी में 67 रनों से जीता था। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम इंडिया कोलकाता वनडे में बिना किसी बदलाव के ही उतर सकती है।भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। मैच का टॉस 1 बजे होगा।