



नितेश माहेश्वरी (संवाददाता )
3 साल से फरार चल रहा शराब माफिया को मुरादाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार 3 साल से फरार चल रहा था अमित प्रताप बुलंदशहर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ इस बदमाश की तलाश कर रही थी लेकिन बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई शिकारपुर थाने का वांछित अपराधी पुलिस द्वारा 25000 का इनाम घोषित था बदमाश पर आज बदमाश अमित प्रताप की उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में गिरफ्तारी हुई जहां उसने पुलिस को धोखा देने की काफी कोशिश की लेकिन शिकारपुर पुलिस उसके झांसे में नहीं आई और उसे गिरफ्तार कर लिया जहां अमित प्रताप पर कई सारे मुकदमे दर्ज हैं शराब तस्करी के लूटपाट के वहीं बुलंदशहर पुलिस को पिछले 3 साल से बदमाश अमित प्रताप की तलाश थी अमित प्रताप की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी लेकिन अमित प्रताप नहीं मिल रहा था आप मुरादाबाद में शिकारपुर पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया