तुनिषा केस में कौन है ‘अली’? आरोप के बाद एक्ट्रेस की मां ने बताया सच

Advertisement

Tunisha Sharma: तुनिषा केस में कौन है 'अली'? आरोप के बाद एक्ट्रेस की मां ने  बताया

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

Advertisement

तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में आज मुंबई के कोर्ट में सुनवाई हो रही है। पिछली सुनावाई 9 जनवरी को दोनों पक्ष के वकीलों ने बड़े खलासे किए थे। शीजान के वकील ने कोर्ट में बताया था कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा की जिंदगी में कोई और आ गया था। तुनिषा के लाइफ में अली नाम का शख्स था। तुनिषा और अली की दोस्ती डेटिंग ऐप टिंडर से हुई थी। इस बात को लेकर तुनिषा की मां ने अब सच्चाई बताई है।

खबरों के अनुसार मां वनीता ने कहा अली के बारे में तुनिषा ने वनीता को बताया था। वह यह भी जानती थीं कि दोनों की एक दूसरे से बातचीत करते हैं, उन्होंने कहा तुनिषा शीजान के ब्रेकअप से आगे बढ़ना चाहती थीं। वनीता शर्मा ने कहा कि,उन्हें तुनिषा ने बताया था कि वह जिम ट्रेनर अली से मिल रही थी। अली तीन महीने पहले तुनिषा का जिम ट्रेनर था। मां को यह भी जानकारी थी कि तुनिषा मौत के पहले अली के साथ खाना खाने बाहर गई थी। दिसंबर महीने में दोनों की सिर्फ तीन बार मुलाकात हुई थी। तुनिषा की मां ने बताया था कि अंतिम संस्कार वाले दिन अली उनसे मिला था।तुनिषा की मां वनीता ने कहा कि, अगर कोई किसी से मिलता है तो मुझे नहीं लगता इसमें कुछ लगत है। शीजान खान और उनके वकील इस तरह की बेतुकी बात करके लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। तुनिषा ने टीवी शो ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में काम किया था। अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer