‘राहुल गांधी को RSS की शाखा में हिस्सा लेना चाहिए’, जानें हरियाणा के गृह मंत्री ने और क्या कहा

Advertisement

Rahul Gandhi: हरियाणा के गृह मंत्री बोले- कुछ दिन RSS की शाखा में हिस्सा  लें राहुल गांधी, खट्टर ने कहा क‍ि वह पप्पू हैं - haryana home minister anil  vij and manohar

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता) 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अनिल ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ दिन आरएसएस की शाखा में हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि वह संगठन के बारे में कुछ नहीं जानते। बता दें कि राहुल गांधी ने एक दिन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा था। राहुल को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आया है। खट्टर ने कहा कि गांधी की टिप्पणी से कांग्रेस के नेता भी हैरान हैं। खट्टर ने कहा, ‘वह पप्पू ही हैं।’ बता दें कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी को निशाना बनाने के लिए अक्सर इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं। राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सोमवार को अम्बाला की एक नुक्कड़ सभा में आरएसएस सदस्यों को ’21 वीं सदी का कौरव’ कहा था। इस पर विज ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीबों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन अपनी यात्रा के दौरान ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ में सो रहे हैं। बीजेपी नेता विज ने कहा, ‘उन्हें (राहुल) आरएसएस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है, उसके बारे में वह कुछ नहीं जानते। आज देश आरएसएस के दम पर खड़ा है। राहुल गांधी को आरएसएस के बारे में जानने के लिए कुछ दिन आरएसएस की शाखा में जाना चाहिए।’मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘कभी वह (राहुल) शिव भक्त बन जाते हैं और फिर पूछते हैं कि (हर हर महादेव) जयकारा कौन लगाता है। कभी वह पुजारियों को निशाना बनाने लगते हैं। कोई समझ नहीं पा रहा है कि उनकी दिशा क्या है। ऐसा नहीं है कि केवल हम ही हैरान हैं। कांग्रेस के लोग भी हैरान हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer