घने कोहरे के चलते रेलवे ने 328 ट्रेनों पर लगाया ब्रेक, नॉर्दर्न रेलवे की 36 ट्रेनें लेट, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisement

Indian Railways cancelled 328 trains today due to dense fog 36 trains  running late in Northern Railway region see list here घने कोहरे के चलते  रेलवे ने 328 ट्रेनों पर लगाया ब्रेक,

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता

ठंड और घने कोहरे के कारण आज भी बड़ी संख्या में ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। भारतीय रेलवे ने देशभर में चलने वाली 328 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसे देखते हुए आज घर से रेलवे स्टेशन निकलने से पहले ये जरूर जान लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं हुई है। इसके साथ ही कोहरे के कारण नॉर्दन रेलवे की 36 ट्रेनें लेट चल रही हैं। नॉर्दन रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, कई ट्रनें साढ़े नौ घंटे तक की देरी से चल रहीं हैं। नॉर्दन रेलवे जोन की ये ट्रेनें हैं लेट-भारतीय रेलवे ने आज 10 जनवरी को 328 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इनमें से 277 ट्रेनों को पूरी तरह से जबकि 51 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। इसके अलावा 38 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, जबकि 17 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे के मुताबिक, ज्यादातर ट्रेनों को कोहरे के चलते रद्द किया गया है। इसके अलावा बा​की के ट्रेनों को परिचालन और मरम्मत कार्य के कारण रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। आप यहां भी दिए गए कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer