



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। भारत की तरफ से तीन अर्धशतक लगे। गिल 70 और रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली अर्धशतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं।हेड टू हेट की बात करें तो भारत का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। अब तक खेले गए कुल 162 मैचों में 93 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है तो केवल 57 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है। 11 वनडे मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है।रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहलपाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।भारत ने स्पिन गेंदबाज वेलालेज के इस ओवर में 11 रन बनाए। 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 243/333वां ओवर श्रीलंका के लिए किफायती रहा। इस ओवर में केवल 3 रन बने। 33 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।32वें ओवर में 7 रन बने। इसके साथ ही 32 ओवर बाद भारत का स्कोर 224/3भारत ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है। 213 रन के स्कोर पर श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें धनंजया डी सिल्वा ने अविष्का के हाथों कैच करवाया।29वां ओवर स्पिन गेंदबाद हसरंगा ने डाले। इस ओवर में एक छक्का समेत कुल 9 रन बने। 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 213/2दो विकेट गंवाने के बावजूद भारतीय टीम ने अपने रन बनाने की गति को कम होने नहीं दिया है। यही कारण है कि टीम इंडिया ने 27 ओवर में 200 रन का आंकड़ा छू लिया है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। 26वां ओवर भारत के नाम रहा। मदुशंका के इस ओवर में 1 बाउंड्री सहित कुल 8 रन बने। 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 193/2भारत ने 25 ओवर की बल्लेबाजी में 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 70 तो रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की थी।भारत को दूसरा झटका लगा है। रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें मदुशंका ने बोल्ड किया। 22वां ओवर कप्तान शनाका ने डाला। उन्होंने इस ओवर में 10 रन दिए। 22 ओवर बाद भारत का स्कोर 162/1भारत ने शुभमन गिल के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया है। गिल 70 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उन्हें कप्तान शनाका ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस प्रकार रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी की।19वां ओवर भारत की लिहाज से शानदार रहा। इस ओवर में 3 चौके और 1 छक्के सहित कुल 19 रन बने। 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना नुकसान के 137 रन पर पहुंच गया है।शुभमन गिल ने 51 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए हैं। यह उनके वनडे करियर का 5वां अर्धशतक है।v16वें ओवर में करुणारत्ने ने 6 रन दिए। भारत ने 16 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 108 रन बना लिए हैं।पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 15वें ओवर मे 100 रन पूरे कर लिए हैं। 15 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 102/014वां ओवर करुणारत्ने ने डाला, जिसमें उन्होंने 8 रन दिए। 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 95/0रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का 47वां अर्धशतक है। उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 2 छ्क्के लगाए। 13 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 87/011वां ओवर नाटकीय भरा रहा। हसरंगा ने रोहित के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन गेंद विकेट से थोड़ी ऊपर थी, जिस कारण उन्हें नॉट आउट दिया गया। 11 ओवर बाद टीम का स्कोर 78/0टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की है। रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब हैं। पहले पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 75/0 9वें ओवर में दासुन शनाका ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हसरंगा से गेंदबाजी कराई। इस ओवर में केवल 6 रन बने। 9 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 69/0 8वां ओवर श्रीलंका की तरफ से मदुशंका ने डाले जिसमें उन्होंने केवल 4 रन खर्च किए। 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 63/0भारत ने विस्फोटक शुरुआत की है। रोहित और शुभमन गिल ने 7वें ओवर में ही 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 59/0पारी का छठा ओवर श्रीलंका के लिए अच्छा रहा। मदुशंका ने इस ओवर में केवल 3 रन बने। 6 ओवर बाद भारत का स्कोर 42/0भारत ने चौथे ओवर में 3 बाउंड्री सहित 13 रन बनाए। 4 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/0भारत ने सधी हुई शुरुआत की है। 3 ओवर की समाप्ति के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 22 रन बना लिए हैं।दूसरा ओवर श्रीलंकी की तरफ से डेब्यू कर रहे दिलशान मदुशंका ने डाले। इस ओवर में एक बाउंड्री सहित कुल 8 रन बने। भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 12/0श्रीलंकी की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कसुन रजिथा ने की। इस ओवर में उन्होंने 4 रन दिए। ओवर की 5वीं गेंद पर रोहित शर्मा ने बाउंड्री के साथ अपना खाता खोला।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की है।श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है।
भारत का प्लेइंग इलेवन-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहलश्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। बारसापार क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो यहां ओस का प्रभाव रहेगा इसलिए टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करना का फैसला करेगी। रोहित शर्मा प्रेस कान्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि ईशान किशन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि शुभमन गिल को और मौका देने के मूड में हैं रोहित शर्मा।अब तक खेले गए वनडे सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 19 वनडे सीरीज खेले गए हैं, जिसमें से 14 में भारत को और 3 में श्रीलंका को जीत मिली है। 2 सीरीज ड्रॉ रहा है।