



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2023 शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष हैं। 11 जनवरी से 18 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में विजिटर 13 से लेकर 18 तारीख तक उन गाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा जिसे मारुति, टोयोटा, टाटा, किआ, महिंद्रा जैसी तमाम कंपनियां शो-केस करने वाली हैं। आइये जानते हैं ऑटो एक्सपो कहां हो रहा है, कितने का टिकट है, और क्या कुछ दिखने को मिल सकता है, इसके बारे में।
कहां हो रहा ऑटो एक्सपो 2023
ऑटो एक्सपो 2023 – मोटर शो ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। वहीं, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 11 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित होगा, जहां दो दिन यानी 11 और 12 तारीख मीडिया के लोगों के लिए बुक है। वहीं 13 से लेकर 18 तारीख तक अन्य लोग इस मेले का बेहतरीन एक्सपीरिएंस ले सकते हैं।
ऑटो एक्सपो 2023 समय
सप्ताह के दिनों में, ऑटो एक्सपो मोटर शो सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा, जबकि सप्ताहांत में यह सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। एक्सपो के आखिरी दिन 18 जनवरी को यह सिर्फ सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।
कितने का लेना होगा टिकट?
ऑटो एक्सपो 2023 में जाने के लिए टिकट का रेट 13 जनवरी के लिए 750 रुपये, 14 और 15 जनवरी के लिए 475 रुपये और इसके बाद 350 रुपये प्रति टिकट रखा गया है। पांच साल तक के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं लगेगा। टिकट खरीदने के लिए आप BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑटो एक्सपो 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं।