



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
एजुकेशन डेस्क भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में सरकारी नौकरी को लेकर महत्वपूर्ण अपडे। भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग के अधीन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में विभिन्न पदों की कुल 526 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के लिए आवेदन की आज यानि सोमवार, 9 जनवरी 2023 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवार ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे संगठन की आधिकारिक वेबसाइट, isro.gov.in पर 100 रुपये के शुल्क के ऑनलाइन माध्यमों से भुगतान के साथ अप्लाई कर सकते हैं।