



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Schizophrenia: कुछ दिनों पहले ही जानी-मानी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने अचानक मौत को गले लगाकर सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस की मौत के बाद इससे जुड़े चौंका देने वाले खुलासे सामने आए। इस दौरान यह भी पता चला कि अभिनेत्री डिप्रेशन की समस्या से जूझ रही थीं। अवसाद की वजह से जान देने वाली तुनिशा इकलौती अभिनेत्री नहीं हैं, बल्कि ऐसे कई कलाकार और आम लोग हैं, जो इस समस्या के चलते जिंदगी से हार चुके हैं। बीते कुछ समय से डिप्रेशन समेत कई मानसिक समस्याएं गंभीर रूप लेती जा रही है। आपके आसपास कई लोग विभिन्न मानसिक समस्याओं से पीड़ित होंगे। इन्हीं मानसिक विकारों में से एक सिजोफ्रेनिया बेहद गंभीर बीमारी है।
बीते कई समय ये हिंदी सिनेमा में मेंटल हेल्थ पर कई फिल्में बन चुकी हैं। इस गंभीर मुद्दे को भी बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। अभिनेत्री बिपाशा बसु की फिल्म मदहोश और एक्ट्रेस कोंकणा सेन की फिल्म 15 पार्क एवेन्यू सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर मानसिक बीमारी पर भी आधारित है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह गंभीर समस्या क्या है, इसके कारण क्या है और कैसे इसकी पहचान कर सही समय पर इसका इलाज किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस गंभीर मानसिक बीमारी से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में-