



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Lohri 2023: नए साल की शुरुआत के साथ ही त्योहारों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। लोग अलग-अलग तरीके से त्योहारों को सेलिब्रेट करते हैं। कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार आने वाला है। ऐसे में लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। सभी लोग इस खास मौके को हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में त्योहारों के दिन खानपान के साथ ही पहनावे का भी खास ख्याल रखा जाता है। अगर आप भी इस साल लोहड़ी पर अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ड्रेसेस आइडियाज के बारे में, जिन्हें फॉलो कर आप खुद को फेस्टिव सीजन के लिए तैयार कर सकती हैं।
पंजाबी सूट
पंजाबियों के प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी के मौके पर पंजाबी सूट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा। पंजाबी सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा आपके इस लुक को और भी खूबसूरत बनाएगा। साथ ही फ्रेंच चोटी में परांदा आपको फुल पंजाबी लुक देगा। इसके अलावा आप इस लुक के साथ हैवी झुमके और जूतियों कैरी कर सकती हैं।
गरारा ड्रेस
बीते कुछ समय से गरारा ड्रेस काफी ट्रेंड में है। शादी हो या त्योहार यह ड्रेस हर मौके पर आपको खूबसूरत लुक देगी। लोहड़ी के अवसर पर आप गरारा के साथ शॉर्ट कुर्ती पहन इसे पंजाबी लुक दे सकती हैं। वहीं, लंबी चोटी के साथ आप अपने इस लुक में चार चांद लगा सकती हैं।