



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 91 रनों से शानदार जीत हासिल की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इस सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और तीनों मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उमरान मलिक ने अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।