सुरंगों का पता लगाने के लिए BSF ने पाकिस्तान से सटे सीमा पर तैनात किए ड्रोन माउंटेड रडार

Advertisement

सुरंगों का पता लगाने के लिए BSF ने पाकिस्तान से सटे सीमा पर तैनात किए ड्रोन  माउंटेड रडार - BSF deploys drone mounted radars to check under ground  tunnels along border with

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहली बार ड्रोन-माउंटेड ग्राउंड पैठ रडार जम्मू क्षेत्र में तैनात किए हैं। यह घुसपैठ करने के लिए आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भूमिगत सुरंगों की उपस्थिति की जांच में मदद करेंगे।

स्वदेशी रूप से निर्मित तकनीकी गैजेट को हाल ही में इस मोर्चे पर अंडर-द-अर्थ टनल डिटेक्शन अभ्यास के लिए लगाया गया था। इससे अब कोई भी आतंकी भारतीय क्षेत्र में घुसने और जम्मू-कश्मीर या देश के किसी अन्य स्थान पर हमला करने में सक्षम नहीं होगा।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer