केन्द्र सरकार का बड़ा एक्शन; प्रतिबंधित आतंकी संगठन के प्रॉक्सी समूह पर लगाया बैन, चार आतंकी का नाम भी घोषित

Advertisement

केन्द्र सरकार का बड़ा एक्शन; प्रतिबंधित आतंकी संगठन के प्रॉक्सी समूह पर  लगाया बैन, चार आतंकी का नाम भी घोषित - central govt banned two proxy  terrorist organizations ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, पीटीआई। सीमा पार से चलाए जा रहे आतंकवाद पर कार्रवाई करते हुए केन्द्र ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के दो प्रतिनिधि संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही पिछले चार दिनों में चार व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि केन्द्र द्वारा आतंकवादी समूहों और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है

अल-कायदा के लिए काम करता था

4 जनवरी को गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी किया था जिसमें कहा गया था कि एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी, कश्मीर में पैदा हुआ आतंकवादी है। इसका अल-कायदा और अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों के साथ संपर्क है और यह भारत में इस्लामिक देश में बदलने की तैयारी कर रहा था। इसे आतंकवादी घोषित किया गया है। अफगानिस्तान में बैठा एजाज अहमद इस समय इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) का प्रमुख नियोक्ताओं में से एक है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer