Amitabh Bachchan ने ट्विटर पर हुई इस गलती के लिए मांगी माफी, यूजर्स ने कही ये बात

Advertisement

Amitabh Bachchan ने ट्विटर पर हुई इस गलती के लिए मांगी माफी, यूजर्स ने कही  ये बात - Amitabh Bachchan apologized for this mistake on Twitter users said  this

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ इंटरनेट के माध्याम से संवाद भी करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी एक भूल के लिए अपने फैंस से माफी मांगी और खेद जताया है।

दरअसल, बीते दिनों अभिनेता ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने थोड़ी गलती कर दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गए थे। लेकिन अब अभिनेता ने शनिवार को देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी भूल सुधारते हुए लोगों से माफी मांगी है और खेद जताया

अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी अभिनेता ने अपनी भूल सुधारते हुए ट्वीट कर लिखा, टी 4515 एक बड़ी गलती मेरे सभी पिछले ट्विट 4514 से सही गलत हो गए हैं… यह बिल्कुल सही है कि इसके बाद सभी ट्विट गलत हैं… ट्वीट नंबर 5424, 5426, 5427, 28, 29, 30… यह सब गलत हैं… उन्हें ट्वीट नंबर 4515,16,17,18,19, 20, 21 होना चाहिए था। माफी, साथ ही उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer