



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
नई दिल्ली, Happy Birthday Bipasha Basu: बॉन्ग ब्यूटी बिपाशा बसु पिछले काफी समय से फिल्म दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिये वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस ने नवंबर 2022 में एक प्यारी सी बच्ची (देवी) को जन्म दिया था। मां बनने के बाद बिपाशा बसु बेटी के साथ अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज उनका 44वां बर्थ डे है और इस खास मौके पर उन्होंने देवी के साथ एक वीडियो क्लिप शेयर की है
बिपाशा ने शेयर किया वीडियो
अपने जन्मदिन के मौके पर बिपाशा ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया। उन्होंने देवी के पैरों की झलक दिखाते हुए वीडियो पर कैप्शन दिया, ‘भगवान ने मुझे बेस्ट गिफ्ट दिया है- मेरी बेटी, देवी। यह गिफ्ट मुझे पहले बेस्ट गिफ्ट, द लव ऑफ माय लाइफ, के बाद मिला…मेरे हसबैंड @iamksgofficial। मैं इस दुनिया की सबसे लकी गर्ल हूं।’