Gorakhpur: जेल गया कार्बाइन से फायरिंग करने वाला प्रधान, 7 साल पहले खरीदा था हथियार- दारोगा व बीपीओ सस्पेंड

Advertisement

Gorakhpur: जेल गया कार्बाइन से फायरिंग करने वाला प्रधान, 7 साल पहले खरीदा  था हथियार- दारोगा व बीपीओ सस्पेंड - Pradhan Vijay Pratap Singh jailed for  firing with carbine and ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

गोरखपुर सपा नेता के पुत्र व मतौनी गांव के प्रधान विजय प्रताप सिंह ने सात वर्ष पहले 70 हजार रुपये में कार्बाइन खरीदा था। किसने लाकर दिया था यह पूछने पर साफ जवाब नहीं दिया। आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस ने पूछताछ करने के लिए प्रधान का कस्टडी रिमांड मांगा लेकिन न्यायालय ने जेल भेज दिया। प्रधान को रिमांड के लिए अब विवेचक न्यायालय में अर्जी देंगे। एडीजी के निर्देश पर देर शाम एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में हल्का दारोगा व बीपीओ को निलंबित कर दिया।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer