हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में मचा हाहाकार! जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ मार्केट

Advertisement

Share market closed 6 January today with downfall Sensex and nifty is in  loss | हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में मचा हाहाकार! जबरदस्त गिरावट के साथ  बंद हुआ मार्केट - India TV Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

साल 2023 के पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। 452 अंकों की कमजोरी के साथ सेंसेक्स 60 हजार के नीचे जा पहुंचा। वही हाल निफ्टी का भी देखने को मिला। 138 प्वाइंट लुढक कर निफ्टी ने 18,798 पर बाजार बंद किया। इससे पहले गुरुवार को वीकली एक्सपाइरी के दिन शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए थे। बाजार में सबसे ज्यादा निराशाजनक प्रदर्शन बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व जैसे हैवीवेट शेयरों का रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 60,353 पर बंद हुआ। सेंसेक्स इंट्राडे 60,100 से नीचे गिर गया था। निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 के नीचे 17,992 पर बंद हुआ था। बता दें, कल कारोबार के दौर एक समय बाजार 600 अंकों तक टूट गया था। बाजार में जारी इस भारी उठापटक के बीच निवेशकों को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,620.89 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।अमेरिका में गुरुवार को कारोबार के बीच वॉल स्ट्रीट के मुख्य सूचकांक नैस्डैक में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। दूसरी ओर डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 339.69 अंक या 1.02 प्रतिशत गिरकर 32,930.08 पर, एसएंडपी 500 44.87 अंक या 1.16 प्रतिशत गिरकर 3,808.1 पर और नैस्डैक कंपोजिट 153.52 अंक या 1.47 प्रतिशत गिरकर 10,305.24 पर आ गया।

फेडरल रिजर्व द्वारा आगे और दरों में बढ़ोतरी के संकेत के बावजूद एशिया-प्रशांत के बाजारों में तेजी का कारोबार हुआ। ADP निजी पेरोल रिपोर्ट के अपेक्षा से बेहतर पढ़ने से पता चला है कि नियोक्ताओं ने दिसंबर में 235,000 नौकरियां जोड़ीं हैं। अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.37 प्रतिशत और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.34 प्रतिशत चढ़ कर कारोबार कर रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]