जो बाइडेन ने रूस पर फिर निशाना साधते हुए कहा- यूक्रेन में उसकी बर्बरता में कोई कमी नहीं आई

Advertisement

Joe Biden targets Russia, says there has been no reduction in its vandalism  in Ukraine | 'रूस को जल्द हमारे हथियारों की ताकत पता चलेगी', यूक्रेन की जंग पर  बाइडेन का बड़ा

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन की लड़ाई अब अहम चरण में पहुंच गई है। बाइडेन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा, ‘अभी, यूक्रेन में युद्ध एक अहम चरण में है। यूक्रेन के लोगों को रूस के हमले से बचाने लिए हम जो कुछ कर सकते हैं हमें करना होगा। रूस अपनी कार्रवाई धीमी नहीं कर रहा है। वे अब भी उतनी ही बर्बर कार्रवाई कर रहे हैं, जितनी साल भर पहले कर रहे थे और वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।’इससे पहले दोपहर में बाइडेन ने यूक्रेन के बारे में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ लंबी बातचीत की। उन्होंने कहा,‘जापान सहित कई देश हैं जो हमारे समान ही विधारधारा रखते हैं। हमने आगे की कार्रवाई पर बातचीत की। आज हमने संयुक्त रूप से घोषणा की कि हम यूक्रेन के लिए अपना समर्थन बढ़ाने जा रहे हैं। हम यूक्रेन को ‘ब्रैडले इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल’ और जर्मनी उन्हें ‘मार्डर इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल’ देने जा रहा है।’ लड़ाई में इन दोनों हथियारों की एंट्री यूक्रेन के लिए अहम साबित हो सकती है।रूस के साथ दो-दो हाथ कर रहे यूक्रेन के लिए अमेरिका और जर्मनी ने अतिरिक्त समर्थन का भी ऐलान किया है। बाइडेन ने कहा, ‘इसके अलावा हम यूक्रेन को रूसी हवाई हमलों से बचने में भी मदद करेंगे। जर्मनी ने आज घोषणा की है कि वह यूक्रेन को हवाई हमलों से निपटने के लिए एक ‘पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम’ देने जा रहा है। हम अतिरिक्त पैट्रियट एयर डिफेंस बैटरी प्रदान करेंगे। वे काम करते हैं और जल्द रूस को भी इसका एहसास होगा। वे अच्छा काम करते हैं और उनसे बहुत मदद मिलेगी।’

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer