आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का दरवाजा, आसानी से मिल जाएगी एंट्री, जानिए क्या है तरीका

Advertisement

आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन का दरवाजा; जानिए टाइमिंग, टिकट और  संग्रहालय से जुड़ी सभी डिटेल्स | News on AIR - Hindi

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

राष्ट्रपति भवन का दरवाजा आम लोगों के लिए खुल गया है। 1 दिसंबर से राष्ट्रपति भवन में एंट्री ले सकते हैं। 5 दिनों तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। इसके लिए 5 स्लॉट बनाए गए हैं। आप अगर घूमने के लिए प्लान बना रहे हैं तो सुबह के पहले स्लॉट में 10 बजे से 11 बजे और 11 से 12 बजे के बीच जा सकते हैं। इसके अलावा दोपहर के स्लॉट में 12 से 1, 2 से 3 बजे और तीन से चार बजे तक भवन में एंट्री कर सकते हैं।शनिवार के दिन प्लान बनाते हैं तो आपके लिए ये ट्रिप काफी खास हो जाएगा। इस दिन 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के हॉल में चेंज ऑफ गार्ड समारोह देखने को लिए मिल जाएगा। आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि राष्ट्रपति भवन में एंट्री कैसे होगी? आपको बता दें, इसके लिए आप राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ पर जाए, यहीं टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध है। वहीं प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 30 लोग ही जा सकते हैं। भारतीय नागरिक को कोई भी फोटो आईडी प्रूफ की मूल प्रति ले जाने की आवश्यकता होती है। वहीं विदेशी पर्यटकों को पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट साथ रखना होगा। अगर आप अस्वस्थ हैं तो इस ट्रिप पर नहीं जाए। उनके लिए जरुरी है जो महिलाएं गर्भवस्था में हो।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer