भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी राज्यों पर होगा फोकस, पीएम मोदी देंगे जीत का मंत्र

Advertisement

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी राज्यों पर होगा फोकस, पीएम  मोदी देंगे जीत का मंत्र - BJP Focus on nine poll bound states in National  Executive Meeting ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस वर्ष नौ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर फोकस होगा। बैठक में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी योजना और चुनावी सफलता के मंत्र पर पीएम मोदी का भाषण मुख्य आकर्षण होगा। भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16 और 17 जनवरी को नई दिल्ली में होगी।राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 16 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में शुरू होगी, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर सकते हैं। इस बैठक में भाजपा के महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष व सह अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक का सबसे बड़ा आकर्षण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समापन भाषण होगा, जिसमें पीएम मोदी अपने पार्टी सहयोगियों को संगठन को आगे ले जाने और चुनावी सफलता के लिए मंत्र देंगे।इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, पार्टी आने वाले दिनों और महीनों में आगे बढ़ने वाले संगठनात्मक मुद्दों और एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसमें उन कार्यक्रमों और योजनाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिन्हें पार्टी आगे ले जाना चाहती है। बैठक के मुख्य आकर्षण आगामी विधानसभा चुनाव पर पार्टी की चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, कुछ राज्यों को कार्यकारिणी को संबोधित करने के लिए कहा जा सकता है कि वे आगे के चुनावों की तैयारी कैसे कर रहे हैं। मालूम हो कि त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है।वहीं, पार्टी द्वारा राजनीतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रस्ताव पेश किए जाने की संभावना है। पिछले कुछ महीनों में सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए क्या किया है, इस बारे में बताया जा रहा है। इस बैठक में संगठन, उसके कार्य और उसकी प्रगति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। राज्यों को भी इस बैठक के लिए रिपोर्ट कार्ड लाना होगा। बैठक का समापन पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को संबोधित करने के साथ होगा। भाजपा की आखिरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जुलाई 2022 में हैदराबाद में हुई थी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer