J&K को लेकर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, MEA प्रवक्ता बोले- हमारे संविधान का मामला है अनुच्छेद 370

Advertisement

J&K को लेकर  भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, MEA प्रवक्ता बोले- हमारे संविधान  का मामला है अनुच्छेद 370 - We have reiterated that Jammu Kashmir is  integral part of India says MEA

Advertisement

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक बार फिर से यह बात दोहराई। दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्री बिलावल भुट्टो ने जम्मू-कश्मीर को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का यह बयान सामने आया।अरिंदम बागची ने कहा कि हमने दोहराया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है। अनुच्छेद 370 पूरी तरह से भारत के साथ-साथ हमारे संविधान का मामला है और यह एक संप्रभु मामला है। हम यह नहीं देखते कि इस पर उनका क्या कहना है।इसी बीच अरिंदम बागची ने बताया कि भारत और फ्रांस ने आज दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता आयोजित की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने किया और फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने ने किया।इसी बीच अरिंदम बागची ने बताया कि भारत और फ्रांस ने आज दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता आयोजित की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने किया और फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने ने किया।उन्होंने कहा कि मैं उन सभी मामलों को एक साथ जोड़ना या सभी को एक साथ देखना नहीं चाहूंगा। भारत एक बड़ा देश है जहां बड़ी संख्या में विदेशी आते हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer