स्थगित नहीं हुआ है CTET 2022; CBSE ने डेट-क्लैश से बचने की NTA, UPSC, SSC, UGC और अन्य से की गुजारिश

Advertisement

स्थगित नहीं हुआ है CTET 2022; CBSE ने डेट-क्लैश से बचने की NTA, UPSC, SSC,  UGC और अन्य से की गुजारिश - CTET 2022 NOT Postponed, CBSE urges NTA, UPSC,  SSC, UGC

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

Advertisement

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2022 की परीक्षा तारीखों का ऐलान किया जा चुका है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित सीटीईटी 2022-2023 शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 28 और 29 दिसंबर को आयोजित भी गई हैं। इसके बाद अब परीक्षा जनवरी और फरवरी माह की निर्धारित तिथियों पर आयोजित की जानी हैं, जिसके अंतर्गत अब परीक्षा 9 से 13 जनवरी तक लगातार होगी। इसी बीच सीटीईटी के स्थगित किए जाने की फर्जी और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं कि सीबीएसई ने सीटीईटी के आयोजन को टाल दिया है। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि बोर्ड की तरफ से सेंट्रल टीईटी को स्थगित किए जाने और तारीखों में बदलाव को लेकर कोई भी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट, ctet.nic.in पर जारी नहीं की गई है। ऐसे में उम्मीदवार अपनी तैयारियों में जुटे रहें और आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित सूचनाओं पर ही विश्वास करें।इसके विपरीत, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ विभिन्न परीक्षाओं आयोजन करने वाले निकायों को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है कि अपनी परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा में सीटीईटी दिसंबर 2022 सत्र की तारीखों का ध्यान रखें। बोर्ड के निदेशक जेके यादव ने सचिव संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी), सचिव कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), महानिदेशक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए), सचिव विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अन्य के नाम बुधवार, 4 जनवरी 2023 को प्रेषित पत्र में कहा है कि परीक्षाओं की तारीखों में टकराव न होने से उम्मीदवारों को किसी प्रकार की असुविधा और नुकसान नहीं होगा।बता दें कि सीबीएसई द्वारा घोषित सीटीईटी दिसंबर 2022 कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं जनवरी में 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 तिथियों पर और फरवरी में 1, 2, 3, 4, 6 और 7 तारीखों पर आयोजित की जाएंगी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer