



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
साल की पहली पूर्णिमा 6 जनवरी को पड़ रही है। पौष मास में पड़ने के कारण इसे पौष पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान के साथ दान पुण्य करने शुभ फलों के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। पौष पूर्णिमा के दिन चंद्र देव के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ कुछ खास उपाय अपना सकते हैं। इन उपायों को करने से सुख-समृद्धि, धन-वैभव की प्राप्ति होती है।पौष पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से कुंडली में धन योग बनेगा।साल की पहली पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ भोग में चावल की खीर खिलाएं। इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी।अगर किसी न किसी कारण शादी में अड़चन आ रही है, तो पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को हरसिंगार के फूल अर्पित करेँ। ऐसा करने से जल्द की शादी हो जाएगी।मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को 11 पीले रंग की कौड़ियां अर्पित करें। इसके बाद इन्हें लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख लें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती है, तो पौष पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होगी और भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।