दिल्ली से पेरिस जा रहे विमान की IGI एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 218 यात्री थे सवार

Advertisement

दिल्ली से पेरिस जा रहे विमान की IGI एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 218  यात्री थे सवार - Air India Delhi Paris flight returned to the bay at Delhi  airport after flap issues

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। ये फ्लाइट दिल्ली से पेरिस जा रही थी। एयर इंडिया की फ्लाइट AI143 में खराबी (Flap Issues) की जानकारी मिलने के बाद वापस बुलाया गया था। लगभग 231 यात्रियों को लेकर विमान की सेफ लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई। CISF के सूत्रों के मुताबिक सभी विमान और यात्री सुरक्षित हैं। इमरजेंसी लैंडिग को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरे इंतजाम किए गए थे। दिल्ली के अस्पताल ओर फायर विभाग को भी अलर्ट किया गया था।इस बीच यहां ये भी बता दें कि रायपुर में खराब दृश्यता के कारण इंडिगो की उड़ान आईजीओ 6687 अहमदाबाद-रायपुर को दोपहर 12.37 बजे भुवनेश्वर की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट एआईसी 651 मुंबई-रायपुर को सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर खराब दृश्यता के कारण नागपुर की ओर डायवर्ट किया गया था।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer