श्रद्धा के ही थे जंगल से मिले हड्डियों और बालों के गुच्छे, DNA रिपोर्ट में हुई पुष्टि

Advertisement

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के ही थे जंगल से मिले हड्डियों और बालों के  गुच्छे, DNA रिपोर्ट में हुई पुष्टि - New revelation in Shraddha Murder Case  police found bones and hair

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले (Shraddha Walkar Murder Case) में लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में अब एक नया खुलास यह हुआ कि पुलिस को माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट मिल गई है। इस रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि पुलिस को जंगलों से जो हड्डियां और बालों के गुच्छे मिले थे वो श्रद्धा के ही थे। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा वालकर के बाल और हड्डी के नमूने को मिलान उन हड्डियों से हुआ है जो पुलिस को जांच के दौरान महरौली और गुरुग्राम के जंगलों में मिली थी। यह रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से मिली है। यह जानकारी स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने दी है।स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ”श्रद्धा हत्याकांड में माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है।”इस खुलासे को लेकर पुलिस ने बताया कि माइटोकॉन्ड्रियल जांच का परिणाम प्राप्त हो गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया कि मृतक की कथित हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा श्रद्धा के पिता और भाई के DNA के साथ मेल खाता है। इससे यह साबित हो ता है कि वह हड्डियां श्रद्धा की ही थी।

Advertisement

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer