रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 इंफ्रा परियोजनाओं का किया उद्घाटन, सीमावर्ती राज्यों में बढ़ेगी सैन्य ताकत

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 28 इंफ्रा परियोजनाओं का किया उद्घाटन, सीमावर्ती  राज्यों में बढ़ेगी सैन्य ताकत - Rajnath Singh dedicates 28 infra projects  to boost ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को सेना से जुड़े 28 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने सैन्य तैयारियों और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पुलों और सड़कों सहित 28 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 724 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित परियोजनाओं का उद्घाटन अरुणाचल प्रदेश में अलोंग-यिंकिओनग रोड पर सियोम पुल पर आयोजित समारोह में किया। बता दें कि तवांग सेक्टर में कुछ दिनों पहले चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमावर्ती राज्य की यह उनकी पहली यात्रा थी।जानकारी के मुताबिक, परियोजनाओं में सियोम पुल, तीन सड़कों और तीन अन्य परियोजनाओं सहित 22रक्षा मंत्री ने कहा कि हाल ही में तवांग सेक्टर में एलएसी पर हमारे जाबांज जवानों ने काफी बहादुरी और मुस्तैदी के साथ दुश्मनों का सामना किया। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए संभव पो सका, क्योंकि इस क्षेत्र में पर्याप्त बुनियादी ढांचा है। उन्होंने कहा कि इससे हमें और भी दूर दराज के इलाकों में काम करने की मोटिवेशन मिलती है।  पुल शामिल थे। इनमें से आठ परियोजनाएं लद्दाख में, पांच अरुणाचल प्रदेश में, चार जम्मू-कश्मीर में, तीन-तीन सिक्किम, पंजाब और उत्तराखंड में और दो राजस्थान में शामिल हैं।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer