



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
एक जनवरी को सीकर में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में मारे गए नौ लोग एक ही गांव के रहने वाले थे, जिसमें आठ एक ही परिवार के सदस्य थे। सड़क हादसे में दो परिवार पूरी तरह बिखर गए हैं।
राजस्थान के सीकर जिले में नए साल एक जनवरी को हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें आठ एक ही परिवार के रहने वाले थे। जयपुर के सामोद का रहने वाला परिवार कुलदेवी के मंदिर पर पूजा-अर्चना कर लोट रहा था। इसी दौरान यह सीकर खंडेला-पलसाना सड़क मार्ग पर भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में दो भाइयों का पूरा परिवार बिखर गया।