यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने पर तिलमिलाया चीन, बताया अनुचित कार्रवाई

Advertisement

China Travellers: यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने पर  तिलमिलाया चीन, बताया अनुचित कार्रवाई - China calls entry covid restrictions  targetting its ...

विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)

चीन में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए, कुछ देशों ने चीनी यात्रियों को अपने देश में प्रवेश करने पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है, जिससे चीन अब तिलमिला उठा है। चीन ने विदेशों में अपने यात्रियों के प्रवेश पर इस तरह के प्रतिबंध को अनुचित बताया है और इसकी निंदा की है। चीन ने कहा कि ऐसा सिर्फ चीनी नागरिकों के साथ हो रहा है। यानी कि उसे टारगेट किया जा रहा है। इसके साथ ही चीन ने कहा है कि वह इसके लिए जवाबी कार्रवाई करेगा।बता दें कि अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और जापान सहित कई देशों ने चीनी यात्रियों को अपने देश में प्रवेश करने के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है, क्योंकि चीन में कोरोना से हालात भयावह है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को कहा कि चीन इस कदम की निंदा करता है और इसके बदले में जवाबी कार्रवाई करेगा।माओ निंग ने कहा, ‘कुछ देशों ने चीनी नागरिकों को टारगेट करते हुए ऐसे प्रतिबंध लगाए हैं।’ उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध में वैज्ञानिक कारणों की कमी है और यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि चीन पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी को हटाने के बाद तेजी से कोरोना मामले बढ़े हैं।बता दें कि चीन ने अपने नागरिकों को विदेश की यात्रा करने से पहले क्वारंटाइन की कोई शर्त नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से पहले क्वारंटाइन की जरूरत नहीं है। वहीं, जिन देशों ने चीनी यात्रियों के लिए ऐसे प्रवेश प्रतिबंध अनिवार्य किए हैं, उन्होंने चीन में फैल रहे कोरोना को लेकर पारदर्शिता की कमी का हवाला दिया है। चीन में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में कोविड से 22 लोगों की मौत हुई थी।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer