



विनीत माहेश्वरी संवाददाता
बेंगलुरू । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की माँ हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री बोम्मई ने शुक्रवार को ट्वीट पर श्रीमती
हीराबेन की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ। मैं
उस महान मां के लिए प्रार्थना करता हूं जिसने एक ऐसे बेटे को जन्म दिया जिसने देश को
गौरवान्वित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की
प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि श्रीमती हीरा बा का आज तड़के अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में
निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।