



विनीत माहेश्वरी संवाददाता
बेंगलुरू, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के
वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन के
निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कामना की है कि दिवंगत आत्मा को भगवान की दया की
छांव प्राप्त हो। श्री येदियुरप्पा ने अपने संदेश में कहा है कि श्रीमती हीराबेन मोदी ने एक सदी का
अपना जीवन संपूर्ण से सफल किया। दुख की इस घड़ी में पूरा देश प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ है।
ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दुख की इस घड़ी में वे श्री मोदी और पूरे परिवार को दुख सहन करने
की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति! उल्लेखनीय है कि श्रीमती हीरा बा का शुक्रवार तड़के हैदराबाद के
एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी।