ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेत, एशियाई बाजार में भी तेजी

Advertisement

ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत, तेजी पर खुल सकते हैं बाजार, ये खबरों वाले  शेयर मचाएंगे धमाल | Global Cues Are Positive Indian Share Markets Likely  Open Higher - Bw Hindi

विनीत माहेश्वरी संवाददाता

नई दिल्ली ग्लोबल मार्केट से आज तेजी के संकेत मिल रहे हैं। पिछले
कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र
के दौरान तेजी का रुख बना रहा। अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में छाई रौनक का असर आज
एशियाई बाजारों पर भी पड़ता दिख रहा है, जहां ज्यादातर इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर
आ रहे हैं।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में रौनक दिखाई दिखाई दे रही थी। यहां के तीनों प्रमुख
इंडेक्स अच्छी मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुए। नैस्डेक ने पिछले कारोबारी सत्र में 264.80
अंक यानी 2.59 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,478.09 अंक के स्तर पर कारोबार का अंत किया
था। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने भी 1.75 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,849.28 अंक के
स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार को पूरा किया। वहीं डाओ जोंस 345.09 अंक यानी 1.05 प्रतिशत
की तेजी के साथ 33,220.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.21
प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,512.72 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.97
प्रतिशत की तेजी के साथ 6,573.47 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके
अलावा डीएएक्स इंडेक्स 146.12 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की मजबूती के साथ 14,071.72 अंक के
स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज मजबूती का रुख नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.30 प्रतिशत की
तेजी के साथ 18,335 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निक्केई इंडेक्स भी 0.30
प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,173.18 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स
टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,255.57 अंक के स्तर पर बना हुआ है।
जबकि हैंग सेंग इंडेक्स 161.97 अंक यानी 0.82 प्रतिशत उछल कर 19,903.11 अंक के स्तर पर
कारोबार कर रहा है।
ताइवान वेटेड इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 117.84 अंक यानी नहीं 0.84 प्रतिशत की तेजी के
साथ 14,202.86 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की
मजबूती के साथ 1,670.9 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स
0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,872.76 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.61
प्रतिशत की तेजी के साथ 3,092.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया में आज
छुट्टी होने की वजह से कोस्पी इंडेक्स में कोई कारोबार नहीं हो रहा है।

Leave a Comment

Advertisement
What does "money" mean to you?
  • Add your answer