



विनीत माहेश्वरी (संवाददाता)
बैंकॉक सैन्य शासित म्यांमा की एक अदालत ने शुक्रवार को देश की
अपदस्थ नेता आंग सान सू ची को उनके खिलाफ आपराधिक मामलों की कड़ी में भ्रष्टाचार के एक
और मामले में दोषी ठहराया और सात साल जेल की सजा सुनाई।
फरवरी 2021 में सेना द्वारा सू ची की निर्वाचित सरकार को गिराए जाने के बाद से उन पर कई
राजनीतिक अभियोग लगाए गए और अब इस सजा के जुड़ने के साथ उन्हें कुल 33 वर्ष जेल में
बिताने होंगे। उन्हें कई अन्य अपराधों के लिए भी दोषी ठहराया गया था, जिसमें उन्हें कुल 26 साल
की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है।
उनके समर्थकों और स्वतंत्र विश्लेषकों का कहना है कि उनके खिलाफ आरोपों उद्देश्य सत्ता को अपने
अधिकार में लेने के सैन्य शासन के प्रयास को वैध बनाना और चुनाव से पहले उन्हें राजनीति से दूर
रखना है। म्यांमा के सैन्य शासन ने अगले साल चुनाव कराने का वादा किया है।
अधिकारियों द्वारा दंडित किए जाने के डर से नाम नहीं छापने के अनुरोध पर राजधानी के बाहरी
इलाके में मुख्य जेल में विशेष रूप से बनाए गए अदालत कक्ष में शुक्रवार के फैसले से एक कानूनी
अधिकारी ने अवगत कराया। मुकदमे को मीडिया, राजनयिकों और लोगों से दूर रखा गया था और सू
ची के वकीलों को इस बारे में बात करने की मनाही थी।